डेंगू की चपेट में आए BRO के 15 जवान, अस्पताल में भर्ती
September 2, 2019
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 15 जवान डेंगू की चपेट में आ गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां सोमवार को बताया कि पिछले हफ्ते एक जवान को डेंगू होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद कई अन्य जवानों को भी डेंगू होने का मामला सामने आया और वर्तमान में बीआरओ के 15 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “16 जवान अस्पताल आए थे जिनमें से 14 में डेंगू की पुष्टि हुई है और दो अन्य को वायरल बुखार था।”
उन्होंने बताया कि सैन्य अस्पताल में एक और जवान का डेंगू का इलाज चल रहा है। इन सभी जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। इससे पहले कठुआ जिले में डेंगू के पांच मामले सामने आए थे। इस बीच, सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए सभी तरह के उपाय कर रही है।