नई दिल्ली, महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार चौथे दिन जारी हड़ताल के बाद केन्द्र ने राज्यों को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाने के आज निर्देश दिये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की भी अपील की। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, डॉक्टरों से संबंधित सुरक्षा मुद्दों के बारे में काफी चिंतित हूं। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाये। मैं डॉक्टरों से भी अपील करूंगा कि लोगों को अपनी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराते रहें ताकि उन्हें परेशानी ना हों।