नई दिल्ली, डोपिंग मे फंसे, रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले पहलवानों नरसिंह यादव और पहलवान संदीप तुलसी यादव के पक्ष मे भारत मे यादवों का सबसे बड़ा संगठन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा भी उतर आया है। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सिंह ने केन्द्रीय खेलमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से नरसिंह यादव और पहलवान संदीप तुलसी यादव को न्याय दिलाने की अपील की है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव ने केन्द्रीय खेलमंत्री विजय गोयल से डोप टेस्ट में नाकाम रहे पहलवानों को एक और मौका दिये जाने की मांग की है। उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से खेलमंत्री से डोप की रिसैम्पलिंग कर एक और चांस दिये जाने की गुजारिश की है। सत्य प्रकाश सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी इस सम्बंध मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर नरसिंह यादव को न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होने कहा कि पहलवान नरसिंह यादव यूपी का रहने वाला है, एसे मे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर नरसिंह यादव के खिलाफ की गई साजिश से उन्हे अवगत कराकर न्याय दिलायें। उन्होने कहा कि इस संकट की घड़ी मे पूरा यादव समाज साजिश के शिकार पहलवान नरसिंह यादव और पहलवान संदीप तुलसी यादव के साथ है।
डोपिंग विवाद अब प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर नरसिंह यादव ने आज सीबीआई जांच की मांग की है। कुश्ती संघ ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी शिकायत मे नरसिंह यादव के खिलाफ साजिश की बात कही है। नरसिंह यादव ने कहा, ‘‘इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए. मेरे चयन से संबंधित पूरा प्रकरण अदालत में हुआ था। एक सीआईडी रिपोर्ट भी थी कि मेरी जिंदगी खतरे में है। इससे स्पष्ट होता है कि मुझे फंसाया गया है ताकि मैं रियो जाने से रूक जाऊं। ’’उन्होंने कहा, ‘ कुछ चीज मेरे भोजन में डाली गयी होगी जिसे मैस में तैयार किया गया था। यह मेरे खिलाफ साजिश है। ’’
कुश्ती संघ ने माना है कि सोनीपत कैंप में साजिश रची गई थी और डोपिंग मामले में स्पोर्ट्स ऑथर्रिटी के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं।