तब्बू की अगली फिल्म का नाम हुआ फाइनल

मुंबई,  क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्मकार श्रीराम राघवन की नई फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू की जोड़ी काम कर रही है और फिल्म का टाइटल ‘मुड़ मुड़के न देख’ रखा गया है। ये फिल्म विकास स्वरूप के नावेल एक्सीडेंटल एपीरिएटंस पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी आधी से ज्यादा शूटिंग हो भी चुकी है। तब्बू और आयुष्मान के साथ श्रीराम राघवन की ये पहली फिल्म है। अतीत में श्रीराम राघवन सैफ अली खान के साथ एजेंट विनोद और वरुण धवन को लेकर बदलापुर बना चुके हैं।

बदलापुर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वे बदलापुर का सीक्वल बनाना चाहते हैं, जिसमें वरुण के साथ दीपिका पादुकोण को कास्ट करने की भी खबर थी। सूत्र बताते हैं कि बदलापुर की सीक्वल इस फिल्म के बाद बनेगी। वरुण धवन भी इसका संकेत दे चुके हैं। मुड़ मुड़ के न देख का आखिरी शेड्यूल जुलाई में शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और दिसम्बर में इसे रिलीज करने का प्लान है।

Related Articles

Back to top button