सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर तंमचा लहराते हुए केक काटने का वीडियो वायरल करने के आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया ।
पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि 06अक्तूबर को एक युवक ने तमंचा लहराते हुए केक काटने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर अपलोड किया है। मामले की जांच राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस टीम ने विडियों की जांच के बाद आरोपी के गिरफ्तार के लिए प्रयास में लगी हुई थी।
सोमवार को पुलिस टीम को सुचना मिली की वीडियो वायरल करने वाला युवक सजौर मोड़ के पास टहल रहा है। पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और विंध्य सोन इण्टर कालेज सजौर मोड़ के पास से 22वर्षीय मो़ इस्माइल पुत्र मो़ अकबर निवासी पकरी कोलान बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने जांच में उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली में गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।