तमंचे पर डिस्को करने वाला युवक पहुंचा हवालात

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मीरगंज थाने की पुलिस ने नर्तकी के साथ तमंचे पर डिस्को करने वाले दबंग को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया।

मछलीशहर के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अतर सिंह ने रविवार को बताया कि दो दिन से सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा अवैध तमंचा लहराते हुए एक नर्तकी संग डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा था। यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस सक्रिय हुयी।

जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी के निर्देश पर पुलिस ने युवक की पहचान और पता ठिकाने की तलाश शुरू की। वह युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के दरापुर करियांव गांव निवासी हरिदास का पुत्र प्रांजल गौतम निकला।

उन्होंने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने प्रांजल को अवैध कट्टा 315 बोर व एक कारतूस के साथ जरौना से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button