चेन्नई, तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया। वेल्लोर सीट पर 9.58 महिला मतदाताओं समेत कुल 18 लाख 85 हजार मतदाता 28 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें तीन महिला उम्मीदवार और कई निर्दलीय उमीदवार भी शामिल हैं।
इस लोकसभा सीट के तहत वेल्लोर, अनाईकट्टू, किलवैथिनांकुप्पम, गुडियट्टम, वनियंबाडी और अंबुर छह विधानसभा क्षेत्र आते है। यहां मतदान के लिए 690 जगहों पर 1553 बूथ बनाये गये जिसमें से 133 संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राज्य पुलिस के 3000 कर्मियों के अलावा, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात किया गया है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि चुनाव सुचारु रूप से कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये है और सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करायी गयी है। इस चुनाव के दौरान ईवीएम की 3732 में, 1886 कंट्रोल यूनिट और 1998 वीवीपीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।