तस्करी कर ले जाये जा रहे 1,583 कछुए बरामद

लखनऊ,  उप्र एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,583 कछुए बरामद किए हैं।

एसटीएफ के प्रवक्ता के मुताबिक सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के लिये लखनऊ के मोहनलाल गंज के रास्ते शुक्रवार को कुछ लोग एक ट्रक में कछुए लेकर जा रहे हैं। यह लोग इटावा और आसपास के इलाकों से कछुए लेकर आ रहे हैं।

जानकारी के आधार पर इस ट्रक को रोका गया और जांच के दौरान कछुए बरामद हुए। ये लोग कछुओं को विदेश भेजते थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के सुशान्तो सरकार और इटावा के सैफ अली के रूप में हुई है। कुल 1,583 कछुए बरामद हुये हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button