वाशिंगटन। जाने माने वैज्ञानिक डॉ. केशे ने बहुत जल्द एक बहुत तीव्र भूकंप के आने की आशंका जताई है। डॉ. केशे का कहना है कि यह भूकंप इतना तीव्र होगा कि इसके झटके तकरीबन 4 करोड़ लोग के मारे जा सकते हैं। केशे ने कहा कि यह भूकंप इतना खतरनाक होगा कि इसके झटके से नॉर्थ अमरीका और साउथ अमरीका दो अलग-अलग महाद्वीपों में बंट जाएगा। आपको बता दें कि डॉ. केशे लंदन यूनिवर्सिटी के एक जाने माने वैज्ञानिक हैं जो कि न्यूक्लियर इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे हैं। डॉ. केशे ने दावा किया है कि आने वाले हफ्ते में उत्तरी चीन में भयावह भूकंप आएंगे। उन्होंने कहा कि इस भूकंप के पीछे की थ्योरी उनके खुद के स्कूल ऑफ थॉट्स ने डेवलप की है।
वीडियो में इस वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की है कि 20 से 24 मैग्नीट्यूड के बीच यह भूकंप अमरीका को हिट करेगा। आपको बता दें कि केशे वही वैज्ञानिक हैं जिन्होंने पिछले दिनों चिली में 8.3 मैग्नीट्यूड पर भूकंप की आशंका जताई थी। इस भूकंप की वजह से लगभग 1 मिलियन लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।