तीसरे चरण के बाद भी सपा आगे बुआ जी पीछे: अखिलेश यादव
February 19, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि तीसरे चरण के बाद भी सपा आगे है, बुआ जी बहुत पीछे रह गई हैं। सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने यूपी की खुशहाली के लिए वोट दिया। विकास के लिए साइकिल को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, पहले चरण में सपा आगे थी, दूसरे में भी आगे थी और तीसरे चरण में भी ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के बाद भी सपा आगे और बुआ जी बहुत पीछे रह गई हैं।
वहीं शिवपाल सिंह यादव को शुभकामना देने के सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें। उन्होंने कहा कि लोगों का साथ होने से भीतरघात का खतरा नहीं है। पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर पूछे सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने साइकिल के लिए वोट मांगा। वह अधिक से अधिक जनसभाएं कर रहे हैं। सपा-कांग्रेस की यूपी में सरकार बनेगी। हमारे गठबन्धन की जीत होगी।
खास बात है, एक मीडियाकर्मी के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैंने यहां पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया। मैंने साइकिल का बटन दबाया। इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि मतदान गोपनीय होता है और आप इसे बता रहे हैं, तो अखिलेश ने कहा कि आपने सवाल पूछा, इसलिए मैने जवाब दिया। मैने प्रदेश की खुशहाली के लिए वोट दिया है।