भुवनेश्वर, उड़ीसा में भुवनेश्वर के क्योंझर और करंजिया के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने 4.5 फुट लंबी तेंदुए की खाल जब्त की है तथा अवैध शिकार और तस्करी के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना मिलने पर मयूरभंज जिले में करंजिया स्थित पुराने बस अड्डे के पास छापा मारकर तेंदुए के खाल को जब्त किया। उन्होंने तेंदुए की खाल को बेचने की कोशिश में लगे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।