तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

दिल्ली पुलिस के अनुसार तेज हवाओं के कारण नजफगढ़ के खरखड़ी नाहर गांव में एक पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया। उसमें सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जिनमें एक महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु को दुखद और व्यथित करने वाला करार देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती गुप्ता ने आज कहा, “खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है।मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा,“इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”