Breaking News

तेजस्वी यादव ने मीडिया पर कसा तंज, कहा-आरोप से खबर नहीं बनती, घोटालों से बनती है

पटना, मीडिया से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का झगड़ा पुराना है. लालू यादव अक्सर आरोप लगातें है कि मीडिया उनके साथ बेदभाव करता है। अब यही आरोप लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी लगाया है, लेकिन अलग अंदाज मे. उन्होने एक मीडिया चैनल को टारगेट करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि आरोप क्या चीज होता है? घोटाला बोलो घोटाला. तेजस्वी ने आगे लिखा है कि आरोप से खबर नहीं बनती, घोटालों से बनती है.

तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की तैयारी, हो सकतें हैं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

 

Tejashwi Yadav @yadavtejashwi

आरोप क्या चीज़ होता है जी? घोटाला बोलों घोटाला…

आरोप से ख़बर नहीं बनती, घोटालों से बनती है।

लालू यादव के जन्म दिन पर, बिहार वासियों को दूंगा बड़ा तोहफा- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने उस मीडिया हाउस को टारगेट करते हुए यह बात कही जिसने लालू यादव और सीवान के पूर्व बाहुबलि सांसद शहाबुद्दीन के जेल में रहते हुए फोन पर के बातचीत को सार्वजनिक किया था।  हाल ही मे आये नये टीवी चैनल, रिपब्लिक टीवी पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने दोनों की बातचीत को दिखाया था. तेजस्वी यादव ने इसी पर तंज कसते हुये यह बात कही है.

लालू यादव ने ट्विटर पर किया कमाल, दस लाख प्लस फॉलोअर्स क्लब में हुये शामिल