तेजस्वी यादव हो सकते हैं डिप्टी सीएम

tejaswi_nitishबिहार में महागठबंधन की जीत के बाद नीतीश कुमार शुक्रवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. नीतीश कुमार के साथ 30 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. बिहार में डिप्टी सीएम आरजेडी का होगा.
नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शिरकत करने के लिए न्योता भेजा है हालांकि उनके पहुंचने की संभावना नहीं है.नीतीश कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, तरुण गोगोई और अखिलेश यादव जैसे कई अन्य मुख्यमंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की उम्मीद है. डीएमके प्रमुख करुणानिधि के बेटे स्टालिन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार की ओर से इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बिहार की नई सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं की संभावित सूूची-

जनता दल यूनाइटेड (JDU)
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
विजय चौधरी
बिजेन्द्र यादव
श्याम रजक
उदय नारायण चौधरी ( हारे)
लेशी सिंह
श्रवण कुमार
लक्ष्मेश्वर राय
ललन सिंह(एमएलसी)
नरेन्द्र नारायण यादव (मंत्री / विधानसभा अध्यक्ष)
रणवीर नंदन
विजय मिश्रा
माहेश्वर हजारी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
तेज तेजस्वी/भोला यादव
अब्दुलबारी सिद्दीकी
मुद्रिका यादव
रामचंद्र पूर्वे( हारे)
चन्द्रिका राय
भाई वीरेन्द्र/ रामानंद राय
आलोक मेहता
अब्दूल गफूर
अशोक कुमार( सासाराम)
चन्द्रशेखर
सुबेदार दास
ललित यादव
कुमार सर्वजीत

कांग्रेस
अमृता भूषण
जावेद/ शकील
विजय शंकर दूबे
अवधेश सिंह
अशोक राम

Related Articles

Back to top button