नई दिल्ली, दिल्ली के ‘प्ले ब्यॉय कैफे’ में शुक्रवार को ‘तेरे नाल’ गाने का पोस्टर रिलीज किया गया। पंजाबी धुन से बना ये गाना दिल्ली के 3 नौजवानों ने मिलकर बनाया है। जिस समय देश नोटबंदी से परेशान था, तब इन नौजवानों ने ये गाना बनाया था जो अब लांच के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग दिल्ली हाॅट (जनकपुरी), पंजाबी बाग, जैसी जगहों पर की गई है। इस मौके पर गाने के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल और गाने के कलाकार पुष्कर खारी (मॉडल), अवनीत अरोड़ा (मॉडल), मार्केटिंग मैनेजर निखिल लूथरा, नवीन चंदेला, वारिस खान ने मिडिया से बात की।
इस अवसर पर गाने के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल ने कहा कि ये गाने हमारा पहला गाना है, और हमने इसमें पूरी मेहनत और शिद्दत से काम किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा काम लोगों को पसंद आएगा। गाने का ट्रेलर जल्द ही लांच किया जायेगा। गाने के कलाकार पुष्कर खारी और अवनीत अरोड़ा ने कहा कि ये गाना हम नौजवान कलाकारों के लिए एक प्लेटफार्म है हमें उम्मीद है की अब हमें लोग हमारे नाम से जानेंगे। हम इस गाने को लेकर खासे उत्साहित है हमें उम्मीद है ये गाना लोगो को पसंद आएगा।