तेल के टैंकर में विस्फोट से दर्जनों की मौत

लागोस, नाइजीरिया में तेल से भरे एक टैंकर के पलटने के बाद हुए विस्फोट में दर्जनों लोगों की मौत की आशंका है। टैंकर से बह रहे तेल को जमा करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे।

पुलिस की प्रवक्ता इरेना उगबो ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि शुक्रवार को क्रॉस रिवर राज्य के ओडुकपानी में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग बुरी तरह झुलस गए। लेकिन वहां के निवासी मृतकों की संख्या 60 तक बता रहे हैं। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी रिचर्ड जॉनसन ने कहा कि कई लोग बुरी तरह जल गए हैं।

उन्होंने बताया कि दर्जनों लोग ईंधन जमा कर रहे थे और उनमें से किसी की भी बचने की संभावना नहीं है। जॉनसन ने आशंका जताई कि हो सकता है, ईंधन को पंप करके जमा करने के उद्देश्य से लाए गए बिजली के जेनरेटर से आग लगी हो नाइजीरिया में हाल के वर्षों में इसी तरह की दु्र्घटना में कई लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button