कंपाला, युगांडा के पश्चिमी क्षेत्र में एक तेल टैंकर में आग लगने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार केन्या से कांगो जा रहे तेल टैंकर में युगांडा के पश्चिमी रुबुरिजी जिले में आग लगी। बताया जा रहा है कि तेल टैंकर के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह एक वाहन से टकरा गया और उसमें आग लग गयी।
तुर्की की अनाडोलू न्यूज एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “इस घटना में कई दुकानें, स्टॉल्स, एक बाजार और दो वाहन जल गये हैं।”बीस लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।