अमलापुरम, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गौरक्षा के नाम पर दो दलित युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला स्थित अमलापुरम में गौरक्षकों ने मृत गाय की खाल उतारने का काम कर रहे दो दलितों पर गौ हत्या का आरोप लगा कर पिटाई की और उन्हें पेड़ में बांधकर प्रताड़ित किया। गाय के मालिक एक किसान ने करंट लगने से मरी गाय का खाल उतारने के लिए दो दलितों- मोकाती एलिसा और मोकाती राम को मदद के लिए काम पर रखा। लेकिन जब गौ रक्षकों तक यह बात पहुंची तो उन्होंने दलित को इसलिए पीटा क्योंकि उन्हें लगा की गाय की हत्या उन्होंने की है। यह घटना शहर के जानकीपेटा क्षेत्र की है।
अधिकारी ने कहा, हमने अनुसूचित जाति व जनजाति एक्ट के तहत कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं और संदिग्ध के खिलाफ सबूतों का जमा कर रहे हैं। दोनों को इलाज के लिए अमलापुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां एलिशा की स्थिति गंभीर बताई गई है। हाल के कुछ दिनों में पूरे देश में दलितों पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं। 4 अगस्त को कानपुर में हिरासत के दौरान एक दलित की मौत हो गयी। इसके पहले उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई को 15 रुपये नहीं देने पर दुकानदार ने दलित दंपति की हत्या कर दी थी। बीफ मामले पर कर्नाटक, मध्यप्रदेश व गुजरात में अनेकों दलित की पिटाई हुई। प्रधानमंत्री ने भी कुछ दिनों पहले दलित मामले पर बोल रहे थे और कहा था कि दिन में खुद को गौरक्षक बताने वाले रात को असामाजिक तत्व बन जाते हैं।