नयी दिल्ली, शिवम तिवारी(3 विकेट 28 रन देकर) और अतुल गुप्ता के धुआंधार 70 रन नाबाद, तन्मय सिंह 31 रन के शानदार खेल की मदद से दिनेश राज क्रिकेट अकादमी ने आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आल इंडिया पुष्पा अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अमर सिंह अकादमी को 6 विकेट से हराकर लीग में चार अंक अर्जित किये ।
टॉस जीत की पहले बालेबाजी करते हुए अमर सिंह अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाये जिसमे करन गर्ग ने 31 और राज त्रिवेदी ने 25 रनो की शानदार पारी खेली। जीत के लिए दिनेश राज अकादमी को 156 रनो का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 3 विकेट पर 156 रन बना कर आसानी से हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। शानदार खेल की लिए शिवम तिवारी को मैन ऑफ़ द मैच स्टेट पेनल अंपायर लेख राज ने दिया और फाइटर ऑफ़ द मैच करन गर्ग को टूर्नामेंट सेक्रेटरी किशन कुमार बलि ने दिया।