नई दिल्ली, दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस को 4 और बीजेपी को 3 सीटें मिली हैं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। तेहखंड, मटियाला नानकपुरा, बल्लीमारान और विकासनगर सीट से आम आदमी पार्टी जीती है। झिलमिल, कमरुद्दीन नगर, खिचड़ीपुर और मुनिरका सीट कांग्रेस को मिली है। नवादा, वजीरपुर और शालीमार बाग से बीजेपी की जीत हुई है। वहीं भाटी माइन्स से निर्दलीय उम्मीदवार जीता है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही अपनी – अपनी जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन हकीकत यह है कि विधानसभा चुनाव में 67 सीटों के प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी के लिए उपचुनाव चुनौती रहा, तो कांग्रेस के लिए अस्तित्व की लड़ाई और विपक्षी पार्टी बीजेपी को तो लगता था कि निगमों के प्रति सरकार का रूखा रवैया उसे क्लीन स्वीप दिलाएगा। बीजेपी के उम्मीदवारों में से तीन विधायक रह चुके हैं लेकिन पिछले साल हार के बाद गुमनाम हो गए थे। पार्टी ने उन्हें एमसीडी चुनावों में उतारकर इस चुनाव को और महत्वपूर्ण बना दिया था।