दिल्ली पुलिस ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी, गायकवाड़ मामले की रिपोर्ट

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ के मामले की पूरी जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दी है। शिवसेना सांसद की एयर इंडिया कर्मी से मारपीट की घटना और उसके बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से जुड़ी रिपोर्ट भी लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच संसद सत्र के बाद सांसद रविंद्र गायकवाड़ को जांच के लिए नोटिस भेज सकती है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच अभी पूरे मामले से जुड़ी वीडियो फुटेज की रिपोर्ट का इंजतार कर रही है। आज राज्यसभा मे, सांसद रविंद्र गायकवाड़ की एयर लाइंस पर कार्यवाही की अपील के बाद हंगामा हो गया। दो केंद्रीय मंत्री आपस मे भिड़ गये।