नयी दिल्ली, सरकार द्वारा समर्थित ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर विकसित लोकल शॉपिंग ऐप पिनकोड का राजधानी दिल्ली में विस्तार करते हुये आज कहा कि उपभोक्ताओं से पसंदीदा स्थानीय दुकान से किराने का सामान और रेस्तरां से खाने-पीने की चीज़ें ऑर्डर कर सकते हैं।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिनकोड ऐप पर लोकल ब्रांड जैसे बीकानेरवाला, खान चाचा, बीटीडब्ल्यू, द मैन कंपनी, निरूला और आईटीसी स्टोर वगैरह की उपस्थिति के साथ उपभोक्ता अब अपने पसंदीदा लोकल स्टोर और रेस्तरां को ब्राउज़ करके वहाँ से सीधे ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप किसी परेशानी के रिफंड और रिटर्न की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे आसानी से शॉपिंग की जा सकती है।
ऐप पर कई और कैटेगरी जोड़ने की दिशा में तेज़ी से काम किया जा रहा है जैसे फ़ार्मा, फ़ैशन और इलेक्ट्रॉनिक वगैरह ताकि ग्राहकों को शॉपिंग का व्यापक अनुभव मिल सके। इस ऐप को अप्रैल में बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था और इस पर अब तक 1 लाख से ज़्यादा ऑर्डर डिलीवर किए जा चुके हैं।