Breaking News

दिल्ली सरकार दिव्यांगजनों को हर महीने देगी पाँच हज़ार पेंशन

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने दिव्यांगजनों को हर महीने 5000 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ है कि दिल्ली सरकार ‘पर्सन विद हाई नीड्स’ को 5000 रुपए प्रति माह सहायता देगी। सरकार जल्द ही इन लोगों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। जिन लोगों की 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता डॉक्टर द्वारा प्रमाणित होगी, वह इस पेंशन योजना के पात्र होंगे। इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार देश की पहली सरकार होगी जो दिव्यांगजनों के लिए इतनी बड़ी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। भारतीय जनता पार्टी जो दावा करती है कि दिल्ली सरकार घाटे में है, उसके 22 राज्यों की सरकारों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे इन लोगों के लिए कुछ कर सकें। यह दिल्ली की चुनी हुई सरकार है, जो भाजपा की हर साजिश के बावजूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। यह ईमानदारी का खजाना है, जिसमें रोज़ बढ़ोतरी होती है। इसमें घाटा नहीं होता, सिर्फ फायदा होता है।