दीपिका -किम से जुड़ा ये सवाल सुन सन्न रह गए युवराज

Yuvraj's fashion label YWC in Mumbaiमुंबई, आज की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कभी क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर चुकी है ये बात शायद ही कोई नहीं जनता हो। वही किम शर्मा के साथ भी युवराज रिलेशन में रहे है। इस रिलेशनशिप की कुछ यादें उस वक्त ताजा हो गईं, जब युवराज ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में भाग लिया। इंटरव्यू के दौरान नेहा ने युवराज से कई दिलचस्प सवाल पूछे, जिनमें से कुछ दीपिका पादुकोण और किम शर्मा से जुड़ा था। कुछ सवालों के जवाब तो युवी ने बेझिझक दे दिए लेकिन एक सवाल पर युवी सन्न रह गए।

नेहा ने जब युवी से पूछा कि दीपिका और किम में कौन बेहतर किसर है, इस सवाल पर युवराज को कोई जवाब ना सूझा और उन्होंने चुप्पी साध ली। वैसे भी युवराज की हेजल कीच से शादी होने वाली है और ऐसे सवालों के जवाब उन्हें मुश्किल में डाल सकते हैं। बता दें युराज इसी साल हेजल कीच से शादी करने वाले है।

Related Articles

Back to top button