नई दिल्ली, दीपिका पादुकोण ने तो पिछले साल रणवीर सिंह से शादी कर ली और अब बॉलीवुड का एक और कपल सात फेरे लेने जा रहा है । इस कपल का कनेक्शन दीपिका पादुकोण से है ।
निहार और दीपिका उस वक्त एक-दूसरे को डेट करते थे जब दोनों स्ट्रगलर थे। दीपिका और निहार की मुलाकात करीब 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल में हुई थी।इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे । दीपिका को तो अपने करियर में खूब तरक्की मिली लेकिन निहार को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई । निहार अब कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से डेब्यू करने जा रहे हैं । निहार जिस सेलेब्रिटी से शादी करने जा रहे हैं उसका नाम जानकर भी आपको हैरानी होगी । निहार बॉलीवुड की फेमस सिंगर नीति मोहन के साथ शादी करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो शादी फरवरी में होगी ।
रिपोर्ट के अनुसार, ये स्टार कपल अपनी शादी की खबर को छिपाकर रखना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका । फरवरी में शादी करने की खबर लीक हो गई है । निहार अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीति की दोनों बहनें शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं । निहार और नीति से जब भी उनके रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो दोनों ही इस सवाल से बचते नजर आते हैं । दोनों साथ में तस्वीरें खिंचवाने से भी बचते हैं। अब अचानक उनकी शादी की खबर से फैंस हैरान हो सकते हैं ।