दीपिका पादुकोण के एक्स ब्वॉयफ्रेंड करने जा रहे है इस फेमस सिंगर से शादी…
January 16, 2019
नई दिल्ली, दीपिका पादुकोण ने तो पिछले साल रणवीर सिंह से शादी कर ली और अब बॉलीवुड का एक और कपल सात फेरे लेने जा रहा है । इस कपल का कनेक्शन दीपिका पादुकोण से है ।
निहार और दीपिका उस वक्त एक-दूसरे को डेट करते थे जब दोनों स्ट्रगलर थे। दीपिका और निहार की मुलाकात करीब 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल में हुई थी।इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे । दीपिका को तो अपने करियर में खूब तरक्की मिली लेकिन निहार को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई । निहार अब कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से डेब्यू करने जा रहे हैं । निहार जिस सेलेब्रिटी से शादी करने जा रहे हैं उसका नाम जानकर भी आपको हैरानी होगी । निहार बॉलीवुड की फेमस सिंगर नीति मोहन के साथ शादी करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो शादी फरवरी में होगी ।
रिपोर्ट के अनुसार, ये स्टार कपल अपनी शादी की खबर को छिपाकर रखना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका । फरवरी में शादी करने की खबर लीक हो गई है । निहार अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीति की दोनों बहनें शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं । निहार और नीति से जब भी उनके रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो दोनों ही इस सवाल से बचते नजर आते हैं । दोनों साथ में तस्वीरें खिंचवाने से भी बचते हैं। अब अचानक उनकी शादी की खबर से फैंस हैरान हो सकते हैं ।