भिण्ड, मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के बीटीआई रोड पर स्थित दुकानदार द्वारा एक युवक से मोबाइल फोन सुधारने की राशि मांगने पर उसने दुकानदार को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल दुकानदार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिण्ड के सावित्री नगर निवासी सनी बाल्मीक (24) की बीटीआई रोड पर मोबाइल रिपेरिंग की दुकान है। दुकानदार ने कुछ दिन पहले ही स्थानीय निवासी रामू बाल्मीक का मोबाइल फोन ठीक किया था। मोबाइल फोन सुधारने की राशि 450 रुपए थी, जिसे रामू ने उधार कर दिया थ।
रामू 17 जुलाई को सनी की दुकान पर पहुंचा और अभद्र शब्दों का उपयोग किया। इसी विवाद के दौरान रामू ने देशी बदूंक से सनी पर गोली चला दी। गंभीर रुप से घायल सनी को उपचार के लिए भिण्ड जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में कल सनी की मौत हो गई। आरोपी को देशी बंदूक और कारतूस के सहित बबेडी गांव के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।