दुनियाभर के वाद्य यंत्रों के प्रयोग से संगीतबद्ध गीत रिलीज करेंगे शान

नई दिल्ली,  गायक शान  विश्व संगीत दिवस के मौके पर दुनियाभर के विभिन्न वाद्य यंत्रों के इस्तेमाल से संगीतबद्ध गाने को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। गाने में डिजी  से लेकर आइरिश ड्रम बोधर्न और अन्य अनोखे वाद्य यंत्रों, जैसे-अबाकुआ, काउबेल, बोंगो, टिमबेल्स, बैगपाइप्स, तबला आदि का भी प्रयोग हुआ है।

शान ने एक बयान में कहा, मैं जब भी यात्रा करता हूं तो सड़क किनारे होने वाली संगीत प्रस्तुति को देखकर रुक जाता हूं। इससे मुझे उस जगह के माहौल को समझने में मदद मिलती है। संगीत दुनिया को खुशहाल बनाने में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए हमने एक ऐसा गीत बनाने के बारे में सोचा, जो सभी भावनाओं को साथ में प्रदर्शित करे। यह गाना शान की पत्नी राधिका की आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट और फेसबुक व यूट्यूब पर भी रिलीज होगा। राधिका ने कहा कि यह गाना सच्चे मायने में संगीत की शक्ति को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button