गोरखपुर, रेलवे ने आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी पूजा विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी दादर से 01 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा गुरुवार को चलेगी। वापसी में यह गाड़ी (01028 गोरखपुर-दादर) 03 अक्टूबर से एक नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को चलेगी। दोनों गाड़ियों के 18 18 फेरे लगाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा गुरुवार को दादर से 14:15 बजे प्रस्थान कर कल्याण जं, नासिक रोड , भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औड़िहार, मऊ, भटनी तथा देवरिया सदर से होते हुए तीसरे दिन 02:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में गोरखपुर-दादर पूजा विशेष गाड़ी 03 अक्टूबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को गोरखपुर से 14:25 बजे प्रस्थान कर उन्ही स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03:25 बजे दादर पहुंचेगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 04646 एवं 04645 (जम्मूतवी -बरौनी -जम्मूतवी) पूजा विशेष गाड़ी काे 29 सितंबर से 10 नवम्बर तक जम्मूतवी से प्रत्येक गुरुवार को तथा 30 सितंबर से 11 नवंबर तक बरौनी से प्रत्येक शुक्रवार को 07 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से 05:45 बजे प्रस्थान कर पठानकोट कैण्ट, जलन्धर कैण्ट, लुधियाना, अम्बाला केंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी तथा बछवारा से होते हुए दूसरे दिन 11:45 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 16:00 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन जम्मूतवी 20:45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे ।