Breaking News

दूसरे दिन, राष्ट्रपति पद के लिए, एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के आज दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा।

लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली के मोतीनगर निवासी जीवन कुमार मित्तल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने हालांकि नामांकन पत्र के साथ जमानत राशि जमा नहीं करायी है।

कल पहले दिन छह उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये थेए जिनमें एक महिला भी शामिल थी। कल नामांकन पत्र भरने वालों में मुंबई के अंधेरी निवासी दम्पती मोहम्मद पटेल अब्दुल हमीद एवं श्रीमती सायरा बानो मोहम्मद पटेलए पुणे निवासी कोंडकर विजय प्रकाशए तमिलनाडु के सलेम निवासी डॉण् केण् पद्मराजनए मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले आनंद सिंह कुशवाहा और तेलंगाना के महबूब नगर निवासी श्री एण् बाला राज शामिल थे।

बालाराज एवं श्री विजय प्रकाश ने हालांकि नामांकन पत्र के साथ 15 हजार रुपये की जमानत राशि जमा नहीं करायी थी। नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगीए जबकि 17 जुलाई को मतदान होना है।