देखिए योगी सरकार के 6 महीनों का रिपोर्ट कार्ड……

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि उत्तर प्रदेश में जनमानस अब अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी सरकार के कार्यकाल का छह माह पूरा होने के बाद ब्यौरा पेश कर रहे थे. लोक भवन में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 महीने में 430 एनकाउंटर हुए. जिसमें 17 दुर्दांत अपराधी ढेर किये गए. इसके अलावा 868 इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए. उन्होंने कहा कि इस दौरान कुल 1106 अपराधी गिरफ्तार किये गए.योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण
अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. जिसकी वजह से जनता खुशहाल है और अपराधी बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि आज यूपी का हर घर रोशन हो रहा है. शहरी गरीबों को निशुल्क विद्युत् कनेक्शन और अन्य गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को सुगम संयोजन योजना में कनेक्शन देने के लिए 624 शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों के माध्यम से कुल 86, 101 कनेक्शन दिए गए. इसके अलावा 58, 596 बिजली कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए. वहीँ गरीबी रेखा से ऊपर वाले 27, 505 परिवारों को सुगम संयोजन योजना के तहत जोड़ा गया.





