लखनऊ , राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है कि भारत की जातीय व्यवस्था में एक बड़े वर्ग ने बहुत कष्ट झेला है। उन्होने कहा कि मनुवादी विचारधारा को फिर से थोपा जा रहा है। दलित प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
मीरा कुमार ने यहां बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि देश बहुधर्मी है। यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं। जातीय व्यवस्था है। इस व्यवस्था में एक बड़े वर्ग ने बहुत कष्ट झेला है। उन्हें हाशिये पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल और कांगेस के सभी सांसदों एवं विधायकों से हुई है। मुलायम सिंह यादव से भी उन्होंने सम्पर्क किया था।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में दोनो उम्मीदवारों को जाति की दृष्टि से देखा जा रहा है। तकनीकी और आधुनिकता के इस युग में जाति के बजाय योग्यता को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा पर कुठाराघात किया जा रहा है।मनुवादी विचारधारा को फिर से थोपा जा रहा है। दलित प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव व्यक्तियों का नहीं विचारधारा का है। वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि इस ऐतिहासिक क्षण में आत्मा की आवाज सुनें, आने वाली पीढ़ियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए समर्थन दें।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उनका पुराना नाता है। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बिजनौर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर की थी। कानपुर में उनका ननिहाल है। उम्मीदवार बनाये जाने पर विपक्ष को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की एकता विचारधारा के रुप में है। इसे जनतंत्र की खूबसूरती के रुप में भी देखा जा सकता है जबकि सत्ता नीतियों और सिद्धांतों से हटकर काम कर रही है।