नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2594 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 44068557 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.21 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2678 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 बढ़कर 26583 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से सात मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528857 तक पहुंच गयी है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 19 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटे में केरल में भी 143 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 4773 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6739602 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 71281 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 150 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2605 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975348 हो गयी है और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148367 हो गया है।
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2899 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023167 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से तीन मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40291 हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना महामारी के 27 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 563 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 834189 हो गया है और मृतकों की संख्या 4111 है।