देश में कोरोना वायरस को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 46,617 नये मामले सामने आये और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी हाे गई है।

इस बीच गुरुवार को 42 लाख 64 हजार 123 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 34 करोड़ 76 हजार 232 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 58 हजार 251 हो गया है। इस दौरान 59 हजार 384 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 48 हजार 302 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,620 कम होकर पांच लाख नौ हजार 637 रह गये हैं। इसी अवधि में 853 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 312 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 309 घटने के बाद यह संख्या 1,19,867 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8634 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,28,535 हो गयी है जबकि 252 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,197 हो गया है।

Related Articles

Back to top button