नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर बॉलीवुड के सबसे बड़े घराने में बगावत देखने को मिल रही है। बच्चन परिवार के तीन सदस्य नोटबंदी के फैसले पर सरकार के साथ हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी की सांसद और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन नोटबंदी का विरोध कर रही हैं। दरअसल, ममता बनर्जी के धरने में जया बच्चन उनके साथ खड़ी नजर आईं। ममता बनर्जी के धरने में जया की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि नोटबंदी पर उनकी राय परिवार के बाकी लोगों के नजरिए से अलग है। बता दें कि जया बच्चन को छोड़कर बाकी बच्चन परिवार नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर चुका है। खुद अमिताभ बच्चन ने भी नोटबंदी के बाद ट्वीट किया था और 2000 के नए नोटों को अपनी फिल्म पिंक से प्रभावित करार दिया था। इतना ही नहीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी सरकार के फैसले के साथ नजर आईं। ऐश्वर्या नोटबंदी के फैसले को साहसिक बता चुकी हैं। हालांकि, जया बच्चन समाजवादी पार्टी के कोटे से राज्यसभा की सांसद हैं। ऐसे में वो इस विरोध प्रदर्शन में मजबूरी वश शामिल हुईं या फिर ये उनका निजी फैसला था। यह कहना मुश्किल है।