दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

सतना, मध्यप्रदेश में सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत होने केे साथ आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के मुकुंदपुर गांव में जादू टोना करने के संदेह के चलते साकेत समाज के दो परिवार के लोग कल रात आपस में भिड़ गये। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में रामरती साकेत (50) की मौत हो जाने पर दोनों पक्ष के लोग शांत हुए। दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के विरुद्ध बलवा, शांति भंग करने और हत्या का प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button