बरेली, तमिलनाडु के अरिगनर अन्ना प्राणी उद्यान चेन्नई की दो शेरनी और एक शेर में संक्रमित मिले है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की प्रयोगशाला में सैंपल जाँच में इसकी पुष्टि की गयी है।
संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ के पी सिंह ने गुरूवार को बताया कि तमिलनाडु के अरिगनर अन्ना प्राणी उद्यान चेन्नई से चार सैंपल टाइगर और दो सैंपल शेरनी और एक सैंपल शेर का आया था । आईवीआरआई की प्रयोगशाला में चार टाइगरों के सैंपलों की हुयी जाँच में चारों सारा कोव-2 कोरोना और डिस्टेम्पर निगेटिव मिले है जबकि एक शेरनी में सारा कोव-2 (कोरोना) और डिस्टेंपर पॉजिटिव मिले है। एक अन्य शेरनी में सारा कोव-2 (कोरोना) पॉजिटिव और तीसरे शेर में डिस्टेंपर पॉजिटिव मिला है। इसकी सूचना अरिगनर अन्ना प्राणी उद्यान चेन्नई के अधिकारियों को भेजी जा रहे है।