धान खरीद के लिये किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

बलरामपुर , उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धान खरीद के लिए क्रय केन्द्रों पर किसानों का आनलाइन पंजीकरण शुरु हो गया ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी नौ विकास खण्डों के किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण जनसेवा केन्द्रों और साइबर कैफे के माध्यम से विभागीय पोर्टल और वेबसाइट पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का पंजीकरण नहीं होगा उनका धान सरकारी क्रय केन्द्रों पर नहीं खरीदा जा सकेगा।