नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इनकार के बाद उत्तर प्रदेश की गाजीपुर संसदीय सीट से सांसद और केंद्रीय रेल एवं दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी स्वयं को इस दौड़ से अलग करते हुए शुक्रवार को कहा है कि न तो मैं दौड़ में हूं (यूपी सीएम के लिए) और न ही मैं किसी ऐसी दौड़ के बारे में जानता हूं।
राजनाथ के साथ मनोज सिन्हा का नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे बताया जा रहा था पर सिन्हा के इस बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए अन्य नाम की सम्भावनाओं को बल मिल गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री के रूप में सर्वसम्मत नेता का चयन करने की है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में कोई चेहरा पेश नहीं करते हुए करिश्माई व्यक्तित्व वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ही मतदाताओं के समक्ष जाने का फैसला किया था।