लखनऊ, यूपी विधान सभा चुनावों मे समाजवादी पार्टी की बुरी तरह हार के बाद भी अखिलेश यादव के रवैये मे अपने प्रति कोई बदलाव न देख, शिवपाल सिंह यादव अब नई पार्टी बनाने पर अमादा हैं। लेकिन वह मुलायम सिंह यादव के बगैर यह कदम नही उठाना चाहतें हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही मे, मुलायम सिंह यादव ने इटावा में शिवपाल से कहा, “तुम नई पार्टी बनाओ, हम तुम्हारा साथ देंगे। ये हमारी पार्टी होगी। वो सम्मान करना भूल गया है। तुमने पाला और तुम्हें ही पराया कर दिया।” इस पर शिवपाल ने जवाब दिया, “अब ये न कराएं। हम पार्टी बना लें और जब मीटिंग होगी तो आप नहीं आएंगे। आपके बेटा-बहू आपसे मिलेंगे और आप हमारी मीटिंग में नहीं आएंगे। हम कोई बड़ी रैली करेंगे, लेकिन आपके बेटा-बहू कहेंगे तो आपकी तबीयत खराब हो जाएगी। इसके बाद हमारी बेइज्जती होगी। फिर हमारा सम्मान कहां बचेगा। हम पार्टी नहीं बनाएंगे। आप और अखिलेश खुश रहें, हम यही चाहते हैं।”
शिवपाल सिंह यादव की दिली इच्छा है कि नई पार्टी के गठन मे, मुलायम सिंह यादव आगे आयें। मुलायम सिंह यादव ने भी कुछ एेसी ही इच्छा जाहिर की। लेकिन शिवपाल सिंह को अब अपने बड़े भाई की बात पर भरोसा नही रह गया है। उन्हे लगता है कि मुलायम सिंह यादव नई पार्टी के गठन का समर्थन करने के बाद फिर पीछे हट गये तो बड़ी फजीहत होगी।