नजीब जंग ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
December 23, 2016
नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । जंग ने यह भी कहा है कि वह पहले ही अपना पद छोड़ना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था ।
जंग करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और वह वहां करीब एक घंटे तक रूके। सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी । कल जंग ने अपने संक्षिप्त इस्तीफा बयान में मोदी को उनकी मदद एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था।
अटकलों को खारिज करते हुए जंग ने कहा, ‘‘मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी क्योंकि मुझे पिछली संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझसे पद पर बने रहने को कहा। तीन साल बाद मैंने प्रधानमंत्री से मुझे पद से मुक्त करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने फिर मुझे पद पर बने रहने को कहा।
नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । जंग ने यह भी कहा है कि वह पहले ही अपना पद छोड़ना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था ।
जंग करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और वह वहां करीब एक घंटे तक रूके। सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी । कल जंग ने अपने संक्षिप्त इस्तीफा बयान में मोदी को उनकी मदद एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था।
अटकलों को खारिज करते हुए जंग ने कहा, ‘‘मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी क्योंकि मुझे पिछली संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझसे पद पर बने रहने को कहा। तीन साल बाद मैंने प्रधानमंत्री से मुझे पद से मुक्त करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने फिर मुझे पद पर बने रहने को कहा।