सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश में सिद्वार्थनगर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को कूड़ा नदी मे डूबने से छह बच्चो की मौत हो गयी।
मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ,सांसद जगदम्बिका पाल सहित अन्य लोगो ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के कूड़ा नदी में नहाने गये चार बच्चे तौफीक (12),शोएब (13),अलाउद्दीन (14),शादाब (13) निवासी ग्राम सिघोरव की डूबने से मौत हो गयी है। ये बच्चे गांव के समीप मैच खेल रहे थे और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए सभी लोग नदी मे नहाने गये थे।
प्रत्यक्षदर्शी अन्य बच्चों के मुताबिक चारों नदी में मे नहाने के लिए कूद गये। इसमे से दो बालक अचानक कुंड में फंस कर डूबने लगे। डूब रहे दो साथियों को बचाने के चक्कर मे शेष दो बालक भी कुंड की तरफ घुस कर उन्हें बचाने लगे।
एक अन्य घटना में बांसी कोतवाली क्षेत्र के खरचैला नानकार गांव के पास बहने वाली राप्ती नदी मे नहाने गये दो और बच्चो की मौत हो गयी है। मजौरा गांव निवासी महक (13) तथा टिकुरी गांव निवासी समीर (6) अपने रिश्तेदार के घर शादी मे आये थे। ये लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नदी मे नहाने चले गये थे जहां दोनो का पैर खिसक गया और दोनो गहरे पानी मे चले गये जहां डूबने से दोनो की मौत हो गयी है।