हैदराबाद, हैदराबाद में आयोजित नेशनल पुलिस अकेडमी के पासिंग आउट परेड में आईपीएस प्रोबशनर के 68वें बैच को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संबोधित किया। वित्त मंत्री इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जेटली ने आईपीएस प्रोबेशनरों को सलाह दिया इस वक्त के अपराधों से लड़ने के लिए विभिन्न मुद्दों पर एक साथ खड़ा होना होगा। जेटली ने कहा, अपराध की प्रकृति बदल रही है। समाज में आतंकवाद सबसे बड़े अपराध के तौर पर उभरा है। आतंक से लड़ने के लिए आपको सभी तरह के हथियारों का उपयोग करना होगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी (ट्रेनी) खुद को हर दिन प्रशिक्षित करेंगे।
सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी में आईपीएस प्रोबेशनर के 68वें बैच को संबोधित करते हुए जेटली ने देश के पहले गृह मंत्री, सरदार पटेल की भूमिका को भी याद किया।आईपीएस अधिकारियों को समाज का स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा, सिविल सर्वेंट के तौर पर आप कानून के संरक्षक हैं। इससे पहले संस्थान के डायरेक्टर, अरुणा एम बहुगुणा ने बताया कि अकेडमी में अधिकारियों को न केवल मैदान में जंग जीतने की ही नहीं बल्कि दिमागी तौर पर भी जंग जीतने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज पास होने वाले 2015 की बैच में 124 प्रोबेशनर हैं जिनमें नेपाल, भूटान और मालदीव्स से भी 15 विदेशी कैडेट हैं। इसमें 20 फीसद महिलाएं भी हैं। बता दें कि 45 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अकेडमी से पास हुए भारतीय पुलिस सर्विस प्रोबेशनर की पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी।