नई दिल्ली, वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने एक इंटरव्यू में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इंटरव्यू में अरुण शौरी ने पीएम मोदी का वर्ष 2014 में समर्थन को अपनी जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी गलती बताई है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के खिलाफ वीपी सिंह का समर्थन करना उनके जीवन की पहली सबसे बड़ी गलती थी तो वर्ष 2014 में मोदी का समर्थन करना जीवन की दूसरी सबसे बड़ी गलती थी। नोटबंदी को लेकर भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। शौरी ने कहा था कि नोटबंदी का मकसद कालाधन खत्म करना बताया गया है तो इसलिए हर कोई कहेगा कि बहुत अच्छा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये स्ट्राइक अच्छी तरह सोच-समझकर की गई है। ये स्ट्राइक कालेधन पर नहीं है। ये स्ट्राइक भारत में नोटों के कानूनी चलन पर है। ये नकद लेन-देन पर स्ट्राइक है।