आगरा, मोदी सरकार को कभी हिंदुओं के लिए गर्व करने वाली सरकार बताने वाले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी के अंत की शुरुआत है।
हिन्दू महासभा ने मोदी पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी हिन्दूओं के शादियों के सीजन ठीक पहले लगाया गया। हिन्दू महासभा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इस्लामिक बैंकों को प्रोत्साहन दे रही है। महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय ने आरोप लगाया कि नोटबंदी की वजह से भारतीय हिन्दू परिवारों को अपनी शादियां रद्द करनी पड़ी। कुछ परिवारों ने तारीख आगे बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि लोगों को शादियों के लिए पैसे दूसरों से उधार लेने पड़ रहे हैं और बीजेपी इस्लामिक बैंकों को प्रोत्साहित करने में लगी है। पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि लोगों को अभी तक नोटबंदी लागू करने के मकसद की जानकारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस नोटबंदी का खामियाजा अमीरों को नहीं बल्कि गरीबों को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से 200-300 रुपए रोजाना कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, कामगारों को मुसीबत उठानी पड़ी है।