नयी दिल्ली, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म फोटोग्राफ आठ मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक रितेश बत्रा हैं। रितेश को उनकी पहली फिल्म श्लंचबॉक्सश् के लिये पुरस्कृत भी किया चुका है।
फिल्म फोटोग्राफ का वैश्विक प्रीमियर 23 जनवरी से दो फरवरी तक चलने वाले सनडान्स फिल्मोत्सव में होगा। फिल्म का यूरोपीय प्रीमियर सात से 17 फरवरी तक चलने वाले बर्लिन फिल्मोत्सव में किया जायेगा। फिल्म फोटोग्राफ का कथानक मुंबई के धारावी इलाके पर आधारित है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी दूसरी बार रितेश बत्रा की फिल्म में अभिनय कर रहे हैं और फिल्म श्बधाई होश् की सफल अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जा चुकी सान्या मल्होत्रा की रितेश के साथ यह पहली फिल्म है।