Breaking News

नशे में गाड़ी चलाने के मामले में डग ब्रेसवेल को हुई सजा

वेलिंग्टन,  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को नशे में गाड़ी चलाने को लेकर सजा हुई है। उन्हें सजा के रूप में 100 घंटे सामुदायिक सेवा करने को कहा गया है। वह तीसरी बार नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए गए हैं। वकील रोन मैंसफील्ड ने हैस्टिंग जिला कोर्ट को बताया कि ब्रेसवेल एक कार्यक्रम में थे और उन्होंने शराब पी रखी थी, तभी उनकी दोस्त का फोन आया।

ब्रेसवेल ने अपने बयान में कहा है, मैं बड़ी गलती की है। यह किसी की नहीं मेरी गलती है। मैंने काफी लोगों, अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को शर्मिदा किया इसका मैं दोषी हूं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह ब्रेसवेल पर अतिरिक्त पेनाल्टी नहीं लगाएगी। इससे पहले ब्रेसवेल और किवी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर को 2012 में नशे में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया था। 2014 में वह रायडर के साथ ही नशा करते हुए पाए गए थे। दोनों दफा उन पर एक-एक मैच का प्रतिबंध लगा था।