नागालैंड के नये सीएम डॉ शुरहोजेली लीजित्सू, ने संसदीय सचिवों और सलाहकारों की नियुक्त की
February 24, 2017
कोहिमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री डॉ शुरहोजेली लीजित्सू, ने 24 विधायकों को संसदीय सचिव और छह विधायकों को सलाहकार नियुक्त किया। शुरहोजेली लीजित्सू ने बुधवार को ही नागालैंड के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन) के 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने बुधवार शाम ही छह सलाहकारों और 24 संसदीय सचियवों की नियुक्ति की। टीआर जेलियांग की सरकार में भी 24 संसदीय सचिव थे। लीजित्सू ने टीआर जेलियांग मंत्रिमंडल के दो संसदीय सचिवों- नैयबा क्रोनू और इम्तिवापांग एयर को हटाकर उनके स्थान पर टी तोरेचू और तोवीहोतो एयेमी को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने छह विधायकों को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है जिनका स्तर मंत्री का होगा।