निर्माण मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से की मुलाकात

नयी दिल्ली, निर्माण मजदूरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से राहुल गांधी से मुलाकात की और सामाजिक सुरक्षा, कानूनी अधिकारों तथा उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल दिल्ली असंगठित निर्माण मज़दूर यूनियन के सचिव थानेशवर दयाल आदिगौड़ ने रविवार को यहां बताया कि निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिला।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राहुल गांधी जी से निर्माण मज़दूरों के सामाजिक सुरक्षा, कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुडी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

इनमें पंजीकरण और लाभ दावा करने की प्रक्रिया, हीट वेब (स्ट्रोक), प्रदूषण से प्रभावित मजदूरों को अनुग्रह राशि भुगतान,मनरेगा और ईंट भट्ठा में कार्यरत मजदूर को भी निर्माण मज़दूर के रूप में मान्यता देने,घटती महिला श्रम भागीदारी, मजदूरी में गंभीर असमानता और शोषण‌ और निर्माण कार्य स्थलों पर क्रेच बनाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।

श्री आदिगौड़ ने बताया कि बैठक में में मुद्दों को लेकर एक सम्मेलन आयोजित करने पर भी सहमति बनी ।

सम्मेलन में श्री गांधी के अलावा संसदीय श्रम एवं रोजगार समिति में कांग्रेस के सांसद भी शामिल होंगे।

प्रतिनिधि मंडल में दिल्ली असंगठित निर्माण मज़दूर यूनियन की महासचिव अमजद हसन,

निर्माण मजदूर पंचायत संगम के सचिव सुभाष भटनागर, दिल्ली निर्माण श्रमिक संगठन के अध्यक्ष रमेन्द्र , सेल्फ एम्प्लाईड वुमेन एसोसिएशन की सचिव लता, राष्ट्रीय भवन निर्माण संघ के महासचिव खालिद रज़ा खान तथा अन्य श्रमिक नेता अमिता उप्पल, नीलम, परवीन और विकास शर्मा‌ भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button