लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सौर ऊर्जा सहायता योजना में 15 वाट के पंखे सहित 05 वाट के दो एल.ई.डी. बल्व प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी श्रम मंत्री श्री शाहिद मंजूर ने दी है। उन्होंने बताया कि इनको प्रदान करने में श्रमिकों को पंजीयन में प्राथमिकता के आधार पर वरीयता दी जायेगी तथा इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक का अपना निजी मकान तथा ग्रामीण क्षेत्र का निवास होना आवश्यक है।
श्रम मंत्री ने बताया कि जिन पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे कक्षा 06 से 12 तक अध्ययनरत हो तथा परिवार के साथ रह रहे हों। उनको भी चयन में वरीयता दी जायेगी। श्री मंजूर ने बताया कि जिन पंजीकृत श्रमिकों को पूर्व में अक्षमता पेंशन योजना, साइकिल वितरण योजना एवं दुर्घटना सहायता योजना को छोड़कर किसी अन्य योजना में लाभ नहीं दिया गया है तो उनको वरीयता दी जायेगी।