काठमांडू, नेपाल के 14 पर्वतारोहियों के दल ने सोमवार को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया है। वह इस साल ऐसा करने वाली नेपाल की पहली टीम बनी है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, हालांकि शेरपा ने चीन के अधिग्रहण वाले तिब्बत की तरफ से एवरेस्ट का रास्ता पहले ही खोल दिया था। लेकिन खराब मौसम के कारण नेपाल की टीम को देरी हुई।
यह टीम रस्सी के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची है। पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी ज्ञानेंद्र ने सोमवार को समाचार एजेंसी को बताया, 14 पर्वतारोहियों ने रस्सी के सहारे आज दिन में 1.15 से 2 बजे के बीच में एवरेस्ट का सफर तय किया है। पिछले साल यह काम 11 मई को हुआ था।
रिकार्डधारी शेराप फुरबा तेंजिंग ने कहा, वहां पहुंचने वाले पहले दो पर्वतारोहियों में पेमा छिरिंग और पेम छिरी शामिल हैं। नेपाल अभियान संघ के अध्यक्ष डांबर पाराजुली ने कहा, रास्ता अब खुला हुआ है। रस्सी के सहारे चलने वाले शेरपा वापस कैम्प में आएंगे और दूसरे लोगों को वहां ले जाएंगे।